तेज बारिश के चलते मसूरी में मलबा आने से मार्ग बंद, लगा लंबा जाम
बारिश ने रोकी सड़कों की सांस, लोगों ने छोड़ी गाड़ियां और चले पैदल सुरक्षित स्थानों की ओर
मसूरी। बीती रात देहरादून मार्ग पर जेपी बैंड के पास भारी मात्रा में मलबा आने से सड़क बंद हो गई और यातायात में लंबा जाम लग गया। इस दौरान लोगों ने अपनी गाड़ियां छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने का फैसला किया। पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीमें जल्दी से मलबे को हटाकर यातायात को सुचारू करने में जुटीं।
लोगों ने बताया कि बारिश के साथ ही जब सड़क पर मलबा आया, तो उन्हें स्थिति समझ में नहीं आई और वे फंस गए। जेपी बैंड के पास आए मलबे के कारण सड़कों पर वाहनों का लंबा जाम लग गया, जिससे लोगों को कई घंटे तक जाम में फंसना पड़ा।
मसूरी के प्राकृतिक और नगर पालिका द्वारा निर्मित नालों पर लोगों द्वारा मलबा डाल दिया गया है, जिसकी वजह से बरसात के सीजन में लोगों को भुगतना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने जेपी बैंड के पास आए मलबे को जेसीबी के माध्यम से हटा कर यातायात को सुचारू किया गया।