National

महाराष्ट्र में लापता महिलाओं की संख्या एक लाख से ज्यादा

मुंबई। महाराष्ट्र में वर्ष 2018 से 2022 तक इन पांच साल में 1 लाख से ज्यादा महिलाएं लापता हो गई हैं, जिनका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रगतिशील महाराष्ट्र में महिला सुरक्षा का मुद्दा कितना गंभीर है. ऐसा इसलिए है क्योंकि लापता व्यक्तियों का पता लगाने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रशासनिक एजेंसियों की ओर से या तो योजना की कमी है या उदासीनता है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार, लापता महिलाओं और लड़कियों के मामले में महाराष्ट्र देश के शीर्ष पांच राज्यों में से एक है।
वर्ष २०१८ में २ हजार ०६३ नाबालिग लड़की और २७ हजार १७७ महिला यानि कुल २९ हजार २४० महिलाएं गायब हुई. जबकि वर्ष २०१९ में २ हजार ३२३ नाबालिग लड़की और २८ हजार ६४६ महिला यानि कुल ३० हजार ९६९, वर्ष २०२० में १ हजार ४२२ नाबालिग लड़की और २१ हजार ७३५ महिला यानि कुल २३ हजार १५७, वर्ष २०२१ में १ हजार १५८ नाबालिग लड़की और १९ हजार ४४५ महिला यानि कुल २० हजार ६३० और वर्ष २०२२ में १ हजार ४९३ नाबालिग लड़की और २२ हजार ०२९ महिला यानि कुल २३ हजार ५२२. 
इस संबंध में एक पूर्व सैनिक ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. देशभर से गायब हुई इन महिलाओं के मामले सामने आए हैं कि इनका इस्तेमाल मानव तस्करी, अनैतिक कारोबार और कभी-कभी आतंकवादी गतिविधियों के लिए भी किया जा रहा है। इसलिए, याचिका में राज्य सरकार से इस गंभीर मामले को भी उतनी ही गंभीरता से देखने और लापता महिलाओं को खोजने के लिए उचित उपाय करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।
इन मामलों में, महिलाओं को अक्सर दूसरे राज्य या सीधे विदेश ले जाया जाता है। इसलिए केंद्रीय गृह विभाग को इस पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि परेशान परिवार पहले पुलिस, फिर महिला आयोग, फिर मानवाधिकार आयोग का रुख करते हैं. लेकिन ज्यादातर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगती है. इसलिए पुलिस प्रशासन को इस संबंध में कुछ ठोस कदम उठाने तथा अधिक सतर्क रहने की मांग की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button