चारधाम यात्रा 2025 के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर तैयारियां तेज़ – महानिदेशक ने की समीक्षा बैठक
जनपदों के सीएमओ से हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, अस्थायी चिकित्सा शिविर, एम्बुलेंस, मेडिकल स्टाफ और ऑक्सीजन की उपलब्धता पर चर्चा

देहरादून, 9 अप्रैल 2025 – उत्तराखंड में आगामी चारधाम यात्रा 2025 के सुचारू और सुरक्षित संचालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. सुनीता टम्टा ने बुधवार को राज्य के सभी जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMOs) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।
बैठक में यात्रा मार्गों पर अस्थायी चिकित्सा शिविरों की स्थापना, 108 एम्बुलेंस सेवाओं की तैनाती, मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, दवाइयों का स्टॉक, और ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई।
महानिदेशक ने निर्देश दिए कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और सभी तैनात चिकित्सकों को दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बाहर से आने वाले डॉक्टरों के रहने और खाने की व्यवस्था भी जनपद स्तर पर सुनिश्चित की जाए।
बैठक में डॉ. एच.सी.एच. मार्तोलिया (निदेशक), डॉ. अजीत मोहन जौहरी, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. तुहिन कुमार, डॉ. अनिल नेगी, डॉ. सुजाता सिंह, और डॉ. कुलदीप मार्तोलिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य विभाग का यह समन्वित प्रयास चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।