Uttarakhand

अब आसानी से नहीं मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस, सड़क हादसों पर लगेगी लगाम, सीएम धामी ने सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाने के दिए निर्देश…

काशीपुर। सीएम पुष्कर सिंह धामी आज काशीपुर सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय पहुंचे। जहां, उन्होंने नवनिर्मित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने निःशुल्क एम्बुलेंस का फ्लैग ऑफ किया। सीएम धामी ने कहा कि पिछले साल 1090 लोगों ने सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी, जिसमें ज्यादातर घटनाएं लापरवाही और तेज गति के कारण हुई हैं।

जनमानस के सहयोग की आवश्यकता

सीएम धामी ने बताया कि आज सोशल मीडिया से प्रभावित होकर तेज गाड़ी चलाने का कल्चर बढ़ रहा है। जिससे चालक और सड़क पर चलने वाले दोनों की जान को खतरा बना रहता है।

माता-पिता को बच्चे को सेफ ड्राइविंग के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, जिससे सुधार देखने को मिलेगा। सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए आमजनमानस के सहयोग की आवश्यकता है। यदि जनता जागरूक और जिम्मेदार हो तो हम किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं।

दक्ष चालकों को मिलेगा लाइसेंस

धामी ने कहा कि आज जिन ट्रैक का निर्माण किया गया है उससे सिर्फ दक्ष चालकों को ही लाइसेंस मिल सकेगा। प्रदेश में 11 स्थानों पर इन ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक की स्थापना की जा रही है। वाहनों की फिटनेस कार्यों में तेजी लाने के लिए सात स्थानों पर सेंटर बनाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button