TechnologyUttarakhand
“Apuni Sarkar” पोर्टल ने राष्ट्रीय स्तर पर पांचवां स्थान हासिल किया, 887 सेवाओं के साथ ई-गवर्नेंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन!
UMANG पहल में दूसरे स्थान पर, उत्तराखंड की डिजिटल क्रांति को बड़ा प्रोत्साहन
Uttarakhand: उत्तराखंड के “Apuni Sarkar” पोर्टल ने राष्ट्रीय स्तर पर ई-गवर्नेंस सेवाओं में अपनी प्रभावशाली स्थिति स्थापित करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया है। यह पोर्टल 887 सेवाओं के साथ जनता को सुविधा और पारदर्शिता प्रदान करने में अग्रणी बन गया है।
इसके साथ ही, “Apuni Sarkar” पोर्टल ने UMANG (यूनिफाइड मोबाइल ऐप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस) पहल में दूसरा स्थान प्राप्त कर एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया है।
इस उपलब्धि के लिए सभी संबंधित व्यक्तियों को हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया है। उत्तराखंड की इस डिजिटल क्रांति ने न केवल राज्य में बल्कि पूरे देश में ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है।