Uttarakhand

Chardham Yatra 2025: मुख्य सचिव ने किया बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम का निरीक्षण,तैयारियों का लिया जायजा, श्रद्धालुओं की छोटी से छोटी सुविधाओं का रखा जा रहा ख्याल…

उत्तराखंड : मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शनिवार को श्री केदारनाथ धाम (Shri Kedarnath Dham) और श्री बद्रीनाथ धाम (Shri Badrinath Dham) पहुंचकर आगामी चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2025) की तैयारियों और व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. अपने इस दौरे में उन्होंने सबसे पहले केदारनाथ धाम में जारी पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

सीएस ने मंदाकिनी और सरस्वती नदियों पर बनाए गए बैली ब्रिज का भी निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि इस पुल का कार्य पूरा हो चुका है, जिससे यात्रियों को आने-जाने में और अधिक सुविधा होगी. सीएस ने आस्था पथ पर बने रेन शेल्टरों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए इन रेन शेल्टरों में एलईडी साइनेज लगाए जाने चाहिए, ताकि यात्रियों को यह स्पष्ट जानकारी मिल सके कि शौचालय, मेडिकल सहायता और अन्य जरूरी सुविधाएं कहां पर उपलब्ध है.

मुख्य सचिव ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि कतार में खड़े यात्रियों को गर्म पानी की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए, ताकि वे ठंडे मौसम में भी आरामदायक अनुभव प्राप्त कर सकें. उन्होंने मंदिर परिसर से लेकर सरस्वती नदी के किनारे बने आस्था पथ तक की स्वच्छता व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और वहां स्थापित शौचालयों की स्थिति को परखा.

इसके साथ ही उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग में बने सभी कॉटेजों की मरम्मत समय पर पूरी की जाए और उनकी साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध और सुचारू रूप से पूरी कर ली जाएं.

निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने रुद्र प्वाइंट और घोड़ा पड़ाव का भी निरीक्षण किया. इन स्थलों पर उन्होंने यात्रियों की भीड़ प्रबंधन, पेयजल, चिकित्सा, विश्राम और सफाई व्यवस्था की समीक्षा की. जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि केदारनाथ यात्रा से जुड़े सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं.

यात्रा मार्ग से लेकर धाम क्षेत्र तक सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली गई हैं. जो कुछ शेष कार्य हैं, उन्हें भी यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि पैदल मार्ग, ठहरने की व्यवस्था, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, संचार सुविधा एवं आपातकालीन व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त किया गया है. तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए सभी पड़ावों पर मूलभूत सुविधाओं को भी सुनिश्चित कर दिया गया है.

सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर भी फोकस :-

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. यात्रा मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है. अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को नियमित रूप से यात्रा मार्ग की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि यात्रा अवधि के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पहले से ही विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है, ताकि किसी भी स्थान पर जाम की स्थिति न बने.

पुलिस और प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीमें भी यात्रा मार्ग पर सक्रिय रहेंगी, ताकि किसी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके. सीएस ने बद्रीनाथ धाम पहुंचकर भी धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अराइवल प्लाजा, सिविक एमिनिटी सेंटर, बद्रीश और शेष नेत्र झील, रिवर फ्रंट और हॉस्पिटल का निरीक्षण किया.

मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्था को सिविक एमिनिटी सेंटर, अराइवल प्लाजा और टूरिज्म मैनेजमेंट सेंटर का मई तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कार्यदायी संस्था को हॉस्पिटल को अगस्त तक हैंडओवर करने और रिवर फ्रंट के एफ और जी फेज के कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए.

मूलभूत सुविधाओं का रखा गया ध्यान :-

इस दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी दी. जिलाधिकारी ने बताया कि पेयजल, बिजली आपूर्ति,शौचालयों का कार्य पूरा कर लिया गया है, साथ ही कहा कि मास्टर प्लान के तहत ब्रम्ह कपाल, रिवर फ्रंट, आस्था पथ, अराइवल प्लाजा, दर्शन लाइन का कार्य कपाट खुलने तक पूरा कर लिया जाएगा.

जिलाधिकारी ने बताया कि धाम में पहुंचे व्यापारियों और अन्य लोगों के बिजली और पानी के कनेक्शन का संयोजन भी शुरू कर लिया गया. उन्होंने बताया कि धाम में सुलभ इंटरनेशनल की ओर से शौचालयों को दुरस्त कर लिया गया है. जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव को जानकारी देते हुए बताया कि धाम के आंतरिक मार्गों का सुधारीकरण भी तेजी से किया जा रहा है. नगर सफाई की व्यवस्था को लेकर पर्यावरण मित्रों की तैनाती की गई है.

साथ ही धाम में क्षतिग्रस्त पैदल मार्गों का सुधारीकरण किया जा रहा है. जिसका कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धाम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस के जवानों के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button