उत्तरकाशी में बादल फटने पर स्वास्थ्य विभाग ने आपातकालीन तैयारी तेज की
प्राकृतिक आपदा के बाद राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की त्वरित प्रतिक्रिया

उत्तरकाशी जनपद के घराली क्षेत्र में हुई भीषण अतिवृष्टि और बादल फटने की घटना के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार, खासकर मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों को समय पर और समुचित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए व्यापक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं।
महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा द्वारा सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य संस्थानों को सतर्क रहने और पूरी तैयारी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। सीमावर्ती जिलों—रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, हरिद्वार और देहरादून को उत्तरकाशी से समन्वय स्थापित कर शव वाहनों की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश मिले हैं।
राज्य की सभी एम्बुलेंस सेवाएं, जिसमें 108 एम्बुलेंस और ‘खुशियों की सवारी’ शामिल हैं, अलर्ट मोड पर रखी गई हैं, साथ ही सभी अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं और आवश्यक उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। यदि कोई क्षेत्र सड़क संपर्क से कट जाता है या मार्ग अवरुद्ध होता है, तो घायल व्यक्तियों को डंडी-कंडी के माध्यम से सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन के सहयोग से की जाएगी।
सभी जिलों और विकासखंडों में विशेष चिकित्सा दलों का गठन हो चुका है, जो आपदा की स्थिति में तत्काल मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार देंगे। राहत कार्यों के संचालन के लिए नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है।
आम जनता को मदद के लिए टोल फ्री नंबर 14416 (मानसिक परामर्श हेतु) और 104 (सामान्य चिकित्सकीय सहायता) आम जनता के लिए प्रचारित किए जा रहे हैं।
फिलहाल, आपदा स्थल के समीप 28 एम्बुलेंस (19 एम्बुलेंस 108 की, 09 विभागीय) तैनात की गई हैं, और 10 अतिरिक्त एम्बुलेंस स्टैंडबाय रखी गई हैं। 11 चिकित्सकों को मेडिकल कॉलेज और 6 चिकित्सकों को स्वास्थ्य विभाग से प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है, 6 और चिकित्सकों की टीम तैयार है। साथ ही 5 स्टाफ नर्स और 5 फार्मासिस्ट को भी भेजा गया है।
राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ये सक्रिय पहल न सिर्फ राहत कार्यों को गति देगी, बल्कि आम नागरिकों को सुरक्षा और चिकित्सकीय सुविधा भी सुनिश्चित करेगी।