Uttarakhand

उत्तराखंड की महिलाओं के लिए खुशखबरी: महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने किया बड़ा ऐलान, समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए ये निर्देश…जानकर खुशी से झूम उठेंगे…

देहरादून : उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेशभर की मेरी बहनों के लिए खुशखबरी है। ग्रामीण क्षेत्रों की आंगनबाड़ी और सहायिका के लगभग 7000 पदों पर भर्ती 20 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी और मई की शुरुआत में इन सभी को नियुक्ति पत्र सौंपें जाएंगे। आज विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक में मैंने अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं।

महिला नीति लगभग तैयार

मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश की महिला नीति लगभग तैयार कर ली गई है और अगली कैबिनेट बैठक में इसे रखा जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना में किए गए संशोधनों को भी कैबिनेट से जल्द अप्रूव कराया जाएगा।

आंगनबाड़ी बहनों की कार्यशैली में सुधार के लिए विभाग उन्हें नया मोबाइल हैंडसेट और सिम देने जा रहा है। यह सिम आंगनबाड़ी केंद्र को जारी होगा और उस केंद्र पर जो भी महिला कार्यरत होगी वह उसके जरिए सभी कामकाज निपटाएगी।

इसके अतिरिक्त बैठक में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना, बाल पोषण योजना, महिला पोषण योजना, नंदा गौरा योजना जैसी सभी विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रदेश के 6 जनपदों में 50 बेड के नए महिला आवासीय छात्रावास बनाने को स्वीकृति मिल गई है। इन छात्रावासों का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button