Uttarakhand

सीएम धामी कैबिनेट में अब 5 पद खाली, आखिर किसके सिर सजेगा मंत्री का ताज? 23 मार्च से पहले ये विधायक बन सकते हैं मंत्री…

देहरादून: प्रेमचंद अग्रवाल के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब कैबिनेट में फेरबदल की संभावना जताई जा रही है. नए मंत्री बनाए जाने और एक और मंत्री को बदले जाने की अटकलें भी तेज हो गई हैं. अगर कैबिनेट में बदलाव होता है तो इन चेहरों को जगह मिल सकती है. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं वो चेहरे…

बता दें कि 23 मार्च को धामी सरकार का 3 साल कार्यकाल पूरा हो रहा है. तीन साल से कम कार्यकाल में धामी कैबिनेट में दो और कुर्सियां खाली हो चुकी हैं. सरकार गठन के दिन से ही तीन कुर्सियां खाली रखी गई थी. कैबिनेट मंत्री रहे चंदन राम दास के निधन के बाद एक कुर्सी खाली चल रही थी.

5 कुर्सी खाली –

वहीं, प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद खाली कुर्सियों की संख्या पांच हो जाएगी. हालांकि, सीएम धामी ने प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह को भेज दिया है. मंत्री पद की रेस में हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से मदन कौशिक, आदेश चौहान और विनोद चमोली प्रमुख हैं.

रेस में हैं ये नाम –

टिहरी लोस से प्रतिनिधित्व घटा तो तीन प्रमुख नाम खजानदास, मुन्ना सिंह चौहान, सहदेव पुंडीर और उमेश शर्मा काऊ का नाम कतार में है. वर्तमान में पार्टी में बिशन सिंह चुफाल, मदन कौशिक, बंशीधर भगत, खजानदास और अरविंद पांडेय, पांच ऐसे वरिष्ठ विधायक हैं, जो पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हैं. अब देखा होगा कि कैबिनेट में फेरबदल होने पर किसके सिर पर मंत्री पद का ताज सजेगा.

ये है पूरा मामला –

बता दें कि 21 फरवरी 2025 को बजट सत्र के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने पहाड़ी लोगों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी. जिसके चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ-साथ समाजिक संगठनों ने भी उनके बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया था. जगह-जगह प्रेमचंद का पुतला फूंका गया. मामला गर्माने के बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने खेद भी जताया था. लेकिन विवाद थमने की जगह बढ़ता जा रहा था, ऐसे में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button