चकराता के मोहना गांव में ‘आदि सेवा केंद्र’ का उद्घाटन
जनजाति कार्य मंत्रालय की ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ योजना के तहत ग्रामीणों को स्वरोजगार व पलायन रोकने के लिए किया गया प्रोत्साहित

देहरादून, 26 सितंबर 2025। जनजाति कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के अंतर्गत चयनित विकासखंड चकराता के मोहना गांव में शुक्रवार को ‘आदि सेवा केंद्र’ का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मंत्रालय के सहायक अनुभाग अधिकारी रवि शेखर ने गांव का भ्रमण किया और ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया।
श्री रवि शेखर ने ग्रामीणों को पलायन की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि आधारित गतिविधियों और होम स्टे योजनाओं को अपनाकर गांव में ही स्वरोजगार के अवसर बढ़ाए जा सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर स्वावलंबी बनें और पलायन पर रोक लगाएं।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान मनीषा, डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार, ब्लॉक मास्टर ट्रेनर खजान सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करते हुए आत्मनिर्भरता और स्थानीय विकास की दिशा में योगदान देने का संकल्प लिया।