महाराष्ट्र समाज सेवा समिति के गणेशोत्सव का समापन, स्मरणिका 2025 का विमोचन
मुख्य अतिथि डॉ. विजय जोगदंडे (IAS) ने किया विमोचन, उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को मिला सम्मान

देहरादून। महाराष्ट्र समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय सार्वजनिक गणेशोत्सव का समापन भव्य रूप से किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. विजय जोगदंडे (IAS) ने समिति की स्मरणिका 2025 का विमोचन किया।
इसी अवसर पर गणेशोत्सव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले समिति के सदस्यों और सहयोगियों को स्मृति-चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।
समिति के सचिव श्री अनिरुद्ध अजय देशमुख ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पाँच दिवसीय आयोजन की सफलता समिति की कार्यकारिणी और सहयोगियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने विशेष रूप से उन सभी परिवारों और कलाकारों को धन्यवाद दिया जिन्होंने अपनी भागीदारी से आयोजन को यादगार बनाया।
समापन अवसर पर समिति की कार्यकारिणी समिति पूर्ण रूप से उपस्थित रही। इसमें –
-
अध्यक्ष: श्री हरिभाउ मरकळे
-
उपाध्यक्ष: सौ. मीनल गंधे
-
सचिव: श्री अनिरुद्ध अजय देशमुख
-
सह-सचिव: डॉ. समीर पाटिल
-
कोषाध्यक्ष: डॉ. मंदार केतकर
-
हिशोबतपासनीस: श्री संदीप खानवलकर
-
सदस्य: श्रीमती रेवती करंदीकर, श्री अमोल राउत, श्री दीपक किर्दत, श्रीमती नम्रता बोबडे एवं श्रीमती मेघना तत्ववादी
कार्यक्रम का समापन बाप्पा के भावपूर्ण विसर्जन और महाप्रसाद के साथ हुआ।