National
सांसद खेल महोत्सव 2025: युवाओं के लिए प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर
“फिट इंडिया मूवमेंट” और “खेलो इंडिया” अभियान को नई उड़ान, देहरादून सहित देशभर में होगा आयोजन

देहरादून। देशभर में “सांसद खेल महोत्सव 2025” का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को खेलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करना है। भारत के हर गांव, हर ब्लॉक और हर जिले से युवा खिलाड़ी इसमें भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “फिट इंडिया मूवमेंट” और “खेलो इंडिया” अभियान को आगे बढ़ाने के लिए इस महोत्सव का रोडमैप तैयार किया गया है। इसके जरिए नई प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें प्रोत्साहित करने का अवसर मिलेगा।
देहरादून जिले में भी इसका आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पंजीकरण अनिवार्य है। समिति ने सभी युवाओं से अनुरोध किया है कि वे जल्द से जल्द अपना और अपनी टीम का पंजीकरण कराएं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ:
👉 www.sansadkhelmahotsav.in