Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों को मुख्यमंत्री धामी ने दी श्रद्धांजलि, कहा देश की संस्कृति और मानवता पर हुआ हमला…

Pahalgam Terror Attack. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है. वहीं कई लोग घायल हैं. इस नरसंहार में कई लोगों ने अपनों को खो दिया है. दो विदेशी पर्यटकों की मौत की भी जानकारी सामने आई है. वहीं इन मृतकों में एक नाम उत्तराखंड के नीरज उधवानी का भी सामने आ रहा है.
उत्तराखंड सरकार ने इस पर स्पष्टीकरण जारी किया है. सरकार का कहना है कि नीरज उत्तराखंड के नहीं है. उनका नाम त्रुटिवश लिस्ट में अंकित हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि “उत्तराखण्डवासियों की ओर से मैं शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी पूरी संवेदना प्रकट करता हूं.
यह कायराना हमला केवल निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है.” मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिश कभी सफल नहीं होंगी. इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
मंगलवार दोपहर गोलियों से गूंजा कश्मीर
बता दें कि पहलगाम के बैसारन घाटी इलाके में मंगलवार दोपहर 2.45 सेना की वर्दी पहने हुए दो आतंकवादी पहुंचे. आतंकियों ने वहां मौजूद लोगों ने धर्म पूछा और टारगेट किलिंग करते चले गए. आतंकवादियों ने इस दौरान 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग की. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंट फ्रंट यानी TRF ने ली है. मरने वालों में यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं. इनके अलावा एक नेपाल और एक यूएई के टूरिस्ट और दो लोकल भी शामिल हैं.