मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई मतदान की शपथ
लोकतांत्रिक परंपराओं को सुदृढ़ बनाने के लिए सचिवालय में अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान की शपथ

देहरादून। आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मद्देनजर शुक्रवार को सचिवालय परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को लोकतांत्रिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने हेतु मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई।
मुख्य सचिव ने समस्त सचिवालय कार्मिकों से लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखने, देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने, और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया की गरिमा को अक्षुण्ण रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को निर्भीक होकर, धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा या किसी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, सचिव श्री दिलीप जावलकर, और श्री पंकज कुमार पाण्डेय सहित सचिवालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह आयोजन राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व को रेखांकित करता है और नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता एवं जिम्मेदारी को बढ़ाने का संदेश देता है।