सिलिंडर से लदा ट्रक नदी में गिरा, चालक-परिचालक की दर्दनाक मौत
अल्मोड़ा जिले के सेराघाट क्षेत्र में हुई दुर्घटना, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शुरू की कार्यवाही
अल्मोड़ा। शुक्रवार देर शाम अल्मोड़ा जिले के सेराघाट क्षेत्र में एक ट्रक सिलिंडर लादकर नदी में गिर गया, जिसमें चालक और परिचालक की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने मृतकों के शव अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक परिचालक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
हल्द्वानी से बेड़ीनाग की ओर जा रहा ट्रक संख्या- यूके 04 सीबी-3110, एलपीजी सिलिंडर लेकर अल्मोड़-सेराघाट सड़क पर मंगलता से आगे टानी के पास अनियंत्रित होकर जैगन नदी में गिर गया। दुर्घटना के बाद सिलिंडर खाई और नदी में बिखर गए। ग्राम प्रहरी की सूचना पर धौलछीना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खाई में ड्राइवर और कंडक्टर को अचेत अवस्था में पाया। आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से उन्हें सीएचसी धौलछीना ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने बताया कि चालक की पहचान हरीश चंद्र बिष्ट, पुत्र परी सिंह निवासी कपकोट बागेश्वर के रूप में हुई है। कंडक्टर की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।