Uttarakhand

Uttarakhand News: चारधाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर हादसा, 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, CM धामी ने कही ये बात….

उत्तराखंड : उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है। केदारनाथ और बाबा बद्री विशाल के दर्शन के लिए देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धाुल पहुंच रहे है। इसी बीच एक प्राइवेट कंपनी के हैलीकॉप्टर से गंगोत्री धाम दर्शन के लिए जा रहे भक्तों का हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पांच महिलाएं और एक पुरूष शामिल है।

हेलिकॉप्टर में 7 लोग थे सवार

यह पूरा मामला उत्तरकाशी जिले का है। जहां, गंगनानी में भागीरथी नदी के चारधाम यात्रा के लिए आए श्रद्धालुओं का हेलिकॉप्टर क्रैश (Uttarkashi Helicopter Crash) हो गया। जिला प्रशासन ने बताया कि श्रद्धालु राजधानी देहरादून से गंगोत्री धाम जा रहा था।

इस दौरान यह हादसा हो गया। हैलीकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे। जिनमें 5 महिला और पायलट समेत दो पुरूष सवार थे। मरने वाले में तीन महिलाएं मुंबई की रहने वाली थी। वहीं एक महिला आंध्रप्रदेश और एक उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली थी। जबकि पायलट गुजरात का रहने वाला था।

पायलट ने भी तोड़ा दम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, 108 वाहन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। SDRF की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घटना स्थल पर 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। पायलट रॉबिन ने भी दम तोड़ दिया था।

गंभीर रूप से घायल एक पुरूष को एम्स भेजा गया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखा गया। इस हादसे के बाद उत्तरकाशी में केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान दुर्घटनास्थल पर 108 एंबुलेंस वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व टीम मौजूद है।

घटना का वीडियो आया सामने

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हैलीकॉप्टर के परखच्चे(Uttarkashi Helicopter Crash) उड़ गए है। श्रद्धालुओं के शव इधर-उधर पड़े हुए मिले। यह नजारा देखकर लोगों की रूह कांप गई। पुलिस और एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों का बाहर निकाला।

जहां हादसा हुआ, उसकी समुद्र तल से ऊंचाई करीब 2600 मीटर है। यह दुर्गम इलाका है। ऐसे में पुलिस और रेस्क्यू टीम को पहुंचने में मुश्किल आई। SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी को बाहर निकाला।

सीएम धामी ने घटना का लिया संज्ञान

सीएम धामी ने घटना को लेकर कहा कि उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हैलीकॉप्टर क्रैश (Uttarkashi Helicopter Crash) में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button