Uttarakhand
Uttarakhand News- उत्तराखंड में भारी बारिश: 13 जिलों में मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी….

देहरादून. उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 13 जिलों में बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधमसिंहनगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अलावा पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बारिश के मद्देनजर 6 जिलों में स्कूलों की छुट्टी भी कर दी गई है. जिसमें देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर में आज भारी बारिश की संभावना को देखते हुए स्कूल बंद रहेंगे.