Uttarakhand

Uttarakhand News: कांवड़ मेला-2025 की तैयारी तेज़, सीएम धामी ने दिए ‘उत्तराखंड कांवड़ सेवा एप’ बनाने के निर्देश…

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मेला नियंत्रण भवन हरिद्वार में उच्चाधिकारियों के साथ कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांवड़़ यात्रा के सफल संचालन के लिये “उत्तराखण्ड कांवड़़ सेवा एप” बनाए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि एप में कांवड़ियों की सभी डिटेल उपलब्ध कराई जाए।

यात्रा पहले से अधिक सुगम और सुरक्षित

इस एप का उपयोग हर वर्ष आयोजित होने वाली कांवड़़ यात्रा (Kanwar Yatra 2025) के दौरान किया जा सकेगा, इस से कांवड़़ यात्रा पहले से अधिक सुगम और सुरक्षित हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने कांवड़़ यात्रा के सकुशल एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन, पुलिस एवं अन्य सम्बन्धित विभागों को चाक चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अनुभव आगामी कुंभ मेले काम आएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे राज्य जहां से अधिकांश कांवड़िए आते हैं। उन राज्यों से परस्पर समन्वय, रियल टाइम डाटा शेयरिंग और सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी आवश्यक इनपुट्स साझा (Kanwar Yatra 2025) किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा को आगामी कुंभ मेले का ट्रायल बताते हुए कहा कि ये अनुभव आगामी कुंभ मेले भी काम आएंगे।

किसी भी तरह का अतिक्रमण न हो

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़़ यात्रा मार्गाे पर किसी भी तरह का अतिक्रमण न हो। उन्होंने कावड़ यात्रा से पहले सभी प्रकार के अतिक्रमणों (Kanwar Yatra 2025) को हटाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यात्रा मार्ग पर स्थित ढाबों और होटलों में सुरक्षा मानकों का अनुपालन कराने के साथ ही फूड लाइसेंस और रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से चस्पा किए जाने के भी निर्देश दिए।

होटल स्वामियों के नाम अनिवार्य रूप से लिखे

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि यात्रा (Kanwar Yatra 2025) मार्ग पर स्थित होटलों के नाम व होटल स्वामियों के नाम भी अनिवार्य रूप से लिखे हों एवं ओवर रेटिंग की शिकायत आने पर संबंधित होटल स्वामियों पर सख्ती से करवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान शराब तथा मांस से संबंधित एसओपी का भी सख्ती से पालन हो।

क्लीन और ग्रीन कांवड़़ यात्रा का संदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष हमने क्लीन और ग्रीन कांवड़़ यात्रा (Kanwar Yatra 2025) का संदेश देना है, स्वच्छता हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। जिसके लिए संपूर्ण कांवड़ मार्गाे पर हर घंटे सफाई अभियान चलता रहे। हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश और आस पास के क्षेत्रों में हर 1-2 किलोमीटर पर मोबाइल टॉयलेट, कूड़ा निस्तारण के लिए विशेष गाड़ियों की तैनाती की जाए।

मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करें

उन्होंने कहा कि कांवड़़ रूट पर हर 2 से 3 किलोमीटर के अंदर स्वास्थ्य केंद्र, एम्बुलेंस और मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाएं, जिससे आम जन को सहूलियत हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि कावड़ियों की सुविधा को देखते हुए स्थानीय निकायों के सहयोग से रैन बसेरों, टेंट सिटी, आश्रय स्थलों का निर्माण किया जाए।

सीसीटीवी और ड्रोन से नियमित निगरानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीसीटीवी और ड्रोन से नियमित निगरानी हो। कांवड़़ रूट का जीआईएस मैपिंग आधारित ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए और ए.आई आधारित ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित किया जाए। प्राकृतिक आपदाओं (Kanwar Yatra 2025) से निपटने के लिए एस.डी.आर.एफ, एन.डी.आर.एफ की तैनाती, बारिश और भूस्खलन की पूर्व चेतावनी प्रणाली सक्रिय की जाए। साथ ही संवेदनशील घाटों पर एनाउंसमेंट सिस्टम भी मजबूत किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button