Uttarakhand News: उत्तराखंड में गंगा में लापता MP का लाल: CM डॉ. मोहन यादव ने की CM धामी से बात, सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी की तलाश तेज करने का किया अनुरोध….

भोपाल। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर निवासी हेमंत सोनी उत्तराखंड में पुल से गंगा नदी में गिर गया। कई घंटे बीत जाने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है। इस मामले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की। सीएम ने युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर की खोजबीन करने का निवेदन किया। साथ ही NDRF और बचाव के लिए तत्परता से आवश्यक कार्रवाई के संबंध में व्यक्तिगत रूप से आग्रह किया है।
CM डॉ. मोहन ने युवक के सकुशल घर लौटने की प्रार्थना की
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। सीएम ने लिखा, ‘निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर निवासी युवा इंजीनियर हेमंत सोनी बीते दिनों उत्तराखंड के ऋषिकेश में निर्माणाधीन पुल से गंगा नदी में गिरने के बाद से लापता हैं। इस संबंध में पृथ्वीपुर से विधायक नीतेंद्र सिंह राठौर सिंह राठौर एवं परिजनों की जानकारी पर आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर चर्चा की। उनसे युवा इंजीनियर हेमंत को खोजने हेतु व्यक्तिगत निवेदन किया। ईश्वर से प्रार्थना है कि हेमंत स्वस्थ हों और सकुशल घर लौट आएं।’