देहरादून में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
Public Relation Society of India Dehradun Chapter और Vichar Ek Nayee Soch सहित 8 अन्य संस्थाओं के सहयोग से 30 जून को रक्तदान शिविर
देहरादून । Public Relation Society of India (PRSI) Dehradun Chapter और सामाजिक संगठन Vichar Ek Nayee Soch सहित 8 अन्य संस्थाओं के सहयोग से रविवार 30 जून को एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर हरिद्वार बाईपास रोड, मोथरोवाला चौक स्थित अमोलाज रेस्टोरेंट परिसर में सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
इस शिविर में PRSI देहरादून चैप्टर और विचार एक नई सोच के अलावा, रंत रैबार संस्था, उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, आकाश शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास समिति, कलर्ड चैकर्स फिल्म एंड इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, सीआईएमएस और यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज और उत्तरजन टुडे परिवार भी सहयोग कर रही हैं।
शिविर में एकत्रित रक्त को दून मेडिकल कॉलेज को दिया जाएगा। दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि यह रक्त अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों के साथ ही गरीब मरीजों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
PRSI देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष रबि बिजारनिया ने कहा, “रक्तदान महादान है। एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है।” विचार एक नई सोच के सचिव राकेश बिजल्वाण ने बताया कि शिविर में 300 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है।