विकसित उत्तराखण्ड विज़न 2047’ हेतु जनता से सुझाव आमंत्रित
आज़ादी की 100वीं वर्षगांठ पर विकसित भारत राज्य अभियान के तहत बनेगा विज़न डॉक्यूमेंट | नागरिक, संस्थान और संगठन दे सकते हैं अपने सुझाव 20 अक्टूबर तक

देहरादून, सितम्बर 24, 2025: राज्य सरकार ने आज़ादी के 100वीं वर्षगांठ (वर्ष 2047) के अवसर पर प्रदेश को विकसित बनाने के संकल्प के साथ ‘विकसित भारत राज्य अभियान’ के तहत ‘विकसित उत्तराखण्ड विज़न 2047’ तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
विजन डॉक्यूमेंट को नागरिकों की अपेक्षाओं और ज़रूरतों के अनुरूप तैयार करने के लिए आम जनता, शोध एवं शैक्षणिक संस्थानों, स्वयंसेवी संगठनों और समुदाय आधारित संस्थाओं से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।
प्राप्त सुझावों को विज़न डॉक्यूमेंट में समाहित किया जाएगा ताकि इसके आधार पर बेहतर क्रियान्वयन और प्रभावी नीतियाँ तैयार की जा सकें।
प्रमुख सचिव नियोजन, उत्तराखंड ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने सुझाव 20 अक्टूबर, 2025 तक इस लिंक पर भेज सकते हैं:
👉 https://cppgg.uk.gov.in/ukvision47/index.php/ideaform
उन्होंने बताया कि इच्छुक लोग क्यूआर कोड स्कैन करके भी अपने सुझाव साझा कर सकते हैं।